जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने Gun Point पर लूट और NDPS के मामलों में 6 अरोयो को गिरफ्तार किया है। पहले मामले मे थाना मेहतपुर की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव नकोदर के रहने वाले विजय और गांव मेहतपुर के रहने वाले बलराज सिंह के रूप में हुई है।
डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पुलिस टीम को गाँव मेहतपुर के रहने वाले हरबंस लाल ने शिकायत दी थी कि वह बैंक से पैसे निकालने जा रहा था। इस दौरान बाइक सवार युवको ने उसके सिर पर पिस्तौल मार पर्स लेकर फ़रार हो गए। ASI हरविंदर सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे एक चोरी की बाइक, एक एक्टिवा, 240 नशीली गोलियां बरामद की है। पुलिस जाँच में सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी दो मुक़दमे दर्ज हैं।
इसी तरह एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कुल 4 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान कुल 7 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे 480 नशीली गोलियां, 65 नशीले कैप्सूल, 14 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा और एक आई-20 कार बरामद की गई।
DSP Brar ने लोगो से अपील की है कि नशा विरुद्ध लड़ाई में पुलिस का पूरा सहयोग करते हुए, कोई भी संदिग्ध गतिविधि या नशा तस्करी से संबंधित जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन पर सांझा करें। जानकारी देने वालो को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।