अंबालाः हरियाणा के अंबाला जिले में डीएवी स्कूल सहित 6 से 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। दरअसल, ईमेल के जरिए सभी स्कूलों की आईडी पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया। ई मेल किसने और कहां सि किया, इसकी जांच पड़ताल जारी है। अंबाला के करीब 6-7 स्कूल में से डीएवी रिवर साइड, केंद्रीय विद्यालय-1 और एसए जैन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बताए जा रहे हैं। ईमेल के माध्यम से 8.22 पर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद घटना की सूचना स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस और बम सक्वॉयड टीम ने इमारतों को खाली करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएवी रिवर साइड की प्रिंसिपल डॉ. सीमा दत्त ने बताया कि सुबह 8:22 पर एक ईमेल आई जिसमें रिवर साइड के साथ-साथ केवी नंबर वन और SA जैन सीनियर मॉडल स्कूल को बम से उड़ने की धमकी दी गई थी। इसकी जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस की सभी टीम जांच पड़ताल के लिए स्कूलों में पहुंचीं। प्रिंसिपल का कहना है कि पुलिस ने चप्पे-चप्पे की जांच की और सब कुछ ठीक ठाक पाया गया। इस तरह की फेक न्यूज़ से हम डरने वाले नहीं हैं।
अंबाला के स्कूलों को जो धमकी भरा मेल आया है, उसमें लिखा है, “हरियाणा बनेगा खालिस्तान। बम धमाका आज 2.11 बजे होगा। अपने अपने बच्चे बचाओ। सैनी (सीएम नायब सैनी) दे 26 जनवरी के प्रोग्राम में न भेजो। धमाका सैनी के प्रोग्राम में होगा। अमित शाह निशाने पर है। हरियाणा से दिल्ली जाने वाली 26 जनवरी वाली ट्रेन में सफर न करो, अपने बच्चे बचाओ।” बता दें, हरियाणा समेत दिल्ली-यूपी, एमपी-राजस्थान के कई स्कूलों में कई महीनों से लगातार बम की धमकियां आ रही हैं। गनीमत यह रही कि अभी तक ये धमकियां झूठी ही निकली हैं और पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।