आरोपियों में बीकेआई का गुर्गा भी शामिल
अमृतसरः कमिश्नरेट पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में ड्रग्स, हथियार और आतंकवाद से जुड़े आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन रविंदर पाल सिंह संधू ने बताया कि सीआईए स्टाफ-3 की पुलिस टीम ने ड्रग्स और हथियारों की तस्करी कर रहे 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमन उर्फ विशु, ध्रुव उर्फ बानू, इस्सू पुत्र बॉबी, राजबीर चड्ढा उर्फ रितिक पुत्र मनोज कुमार चड्ढा और हैदर भट्टी के रूप में हुई है। इनके पास से 2 ग्लॉक .30 बोर पिस्तौल, 5 राउंड, 100 ग्राम हेरोइन और 20,000 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
इसके साथ ही सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने विशाल सिंह को भी गिरफ्तार किया है, जिससे .30 बोर की 2 पिस्तौलें बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार विशाल सिंह यूके में रह रहे धर्म सिंह उर्फ धर्म संधू के संपर्क में था। यह गिरोह बीकेआई (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) से जुड़ा हुआ था और पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि ये दोनों ही मामले पंजाब में शांति व्यवस्था को भंग करने और नशे व हथियारों के जरिए आपराधिक गतिविधियों को और बढ़ाने के प्रयास थे, जिन्हें समय रहते नाकाम कर दिया गया।