जिला के हर एस डी एम व कंपनी कमांडर ऑफिस में करें आवेदन : धीरज शर्मा
ऊना/सुशील पंडित: प्रदेश में आपदा से निपटने के लिए जिला ऊना में 5500 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है। अब तक जिला में 885 युवाओं ने स्वयंसेवक के तौर पर देश हित में सेवाएं देने के लिए आवेदन किया है । जिनमें से 467 युवाओं को प्रशासन द्वारा पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं। ओर जल्द ही स्वयं सेवकों की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी । इसके लिए 18 से 50 वर्ष आयु के युवक युवतियां स्वयंसेवक बनने के लिए होमगार्ड्स कंपनी कमांडर ब्लॉक कार्यालयों ऊना , अंब , हरौली, बंगाणा गगरेट में आवेदन दे सकते हैं ।
आवेदनकर्ता फिजिकल फिट होना चाहिए । पढ़ा लिखा होना चाहिए। देश का नागरिक होना चाहिए। समाज सेवा में रुचि होनी चाहिए। देश प्रदेश में किसी भी प्रकार की आपदा में सेवा करने का जज्बा होना चाहिए। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नागरिक सुरक्षा वालंटियरों को रखा जाएगा । इन्हें निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। आई कार्ड व यूनिफार्म भी मिलेगी। काबिलेगोर है कि प्रदेश में आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने हर जिला में नागरिक सुरक्षा कोर स्थापित करने का फैसला लिया जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है । गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है और इसका पूरा जिम्मा सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट देखेगा।
हिमाचल प्रदेश की आबादी का एक फीसदी हिस्सा यानी लगभग 70 हजार लोगों को इस नागरिक सुरक्षा कोर में शामिल करने का प्रस्ताव है । प्रत्येक जिला में यह कोर स्थापित होगी, जहां पर इसे डीसी के कंट्रोल में रखा जाएगा। सब डिवीजन के स्तर पर एसडीएम इसकी कंट्रोलिंग अथॉरिटी होगी। वहीं पंचायत स्तर पर पंचायत प्रधान वार्डन होंगे। जो लोग अपनी इच्छा से सिविल डिफेंस के इस काम में आपदा के समय अपनी भागीदारी देना चाहते हैं, उनको विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण इसलिए होगा, ताकि किसी भी आपदा में वे बेहतर काम किया जा सके।
जिला ऊना में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की खुली भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है ।कोई भी युवा देश हित की सेवा के लिए आवेदन कर सकता है ।जल्द ही आपदाओं से निपटने के लिए स्वयंसेवकों को तैयार किया जाएगा।