ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल कल्याण सभा (पंजी.) का 54वां वार्षिक उत्सव (हिमाचल मेला) स्थानीय समाज सदन, लक्ष्मीबाई नगर के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक अनिल कुमार शर्मा ने शिरकत की। जबकि उद्योगपति महेश शर्मा, प्रीतम सिंह अत्री, पीएस राणा, शिक्षाविद् डा. रमेश चंद शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मोनिका, स्वतंत्र कुमार ने विशेष रुप से शिरकत की। कार्यक्रम में हिमाचल के प्रसिद्ध गायक करनैल राणा ने रंगारंग प्रस्तुतियां से सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय के बच्चों ने हिमाचली नाटी तथा बाल कलाकारों ने गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।
हिमाचल कल्याण सभा के प्रधान राकेश शर्मा ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को हिमाचली टोपी, शॉल, टॉफी व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा 10वीं और 12वीं के हिमाचली बच्चे जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, उनको भी सर्टिफिकेट एवं कैश पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेलों में खो-खो और कराटे स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी क्रमश: कुमारी प्रियांशी शर्मा और शौर्यवीर मारवाह को भी सर्टिफिकेट व नकद राशि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महानगर की अन्य हिमाचली संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी, तथा कार्यकारिणी के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को भी माननीय अतिथियों द्वारा सम्मानित कराया गया।
इस मौके पर सभा की संकलित स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इससे पहले सभा के प्रधान राकेश शर्मा ने गत वर्ष के क्रियाकलापों बारे सभा की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं मंच का संचालन केएम लाल व राजिंद्र ठाकुर ने किया।