ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में सोमवार को औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बंगाणा में जिला ऊना के विभिन्न इकाइयों ने भाग लिया था। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथी के रूप में एस डी एम बंगाणा योगराज धीमान ने शिरकत की। जिला ऊना के अनेक राजकीय एंव निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।इस मौके पर प्रधानाचार्य,जिला रोजगार अधिकारी तथा डी जी टी की तरफ से मोहिंद्र लाल मेले में उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम में में विभिन्न व्यवसायों के 87 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।जिनका पंजीकरण अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर किया गया था।इस मेले में अलेना ग्रुप ने भी भाग लिया था।इन कम्पनियों ने 50 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ।कंपनी द्वारा इन प्रशिक्षुओं को 9910—10600 का वेतनमान दिया जाएगा।साथ में अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।