चंडीगढ़ः रायपुर क्लां स्थित नगरपालिका पशु-पालन केंद्र में बड़ी संख्या (लगभग 50-60) गायों और बछड़ों की मौत हो जाने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कई उच्च अधिकारी और कर्मचारियों पर गाज गिरी है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अधिकारी डॉ. इंदरदीप को लापरवाही के कारण ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है।
पशु-पालन केंद्र में तैनात 3 से अधिक ठेकेदार कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इनमें वेटरनेरी डॉक्टर रविंदर सिंह ढिल्लों, सैनिटेशन इंस्पेक्टर रामलाल सिंह और सुपरवाइजर लवली सहित अन्य MTS स्टाफ शामिल हैं। नियमित गोवंश मानक निरीक्षक प्रवीण कुमार भी निलंबित कर दिए गए हैं।
यूटी प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ADC) अमनदीप सिंह भटी के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जांच टीम में SDM (पूर्वी) खुशप्रीत कौर और पशुपालन विभाग के डायरेक्टर भी शामिल हैं। क्या मौतें डॉक्टरी लापरवाही, दूषित चारे या गंदगी के कारण हुई हैं? मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए पशुओं की लाशों का पोस्टमॉर्टम और विसरा टेस्ट कराया जा रहा है।