सहारपुरः जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 11 वीं छात्रा से 5 युवकों ने बारी-बारी गैंगरेप किया। वह स्कूल से घर लौट रही थी। युवकों ने घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठकर सुनसान जगह ले गए। जहां रेप किए। छात्रा तड़पती और चींखती रही, जान बचाने के लिए हाथ-पांव जोड़ी, बार-बार कहती भाईया छोड़ दो। मगर आरोपियों का दिल नहीं पसीजा। वह छात्रा को नोंचते रहे। रेप के बाद आरोपी उसे फटे कपड़े में ही उसे शिव चौक चौराहे के पास फेंककर भाग गए।
छात्रा किसी तरह से हिम्मत जुटाकर लड़खड़ाते 500 मीटर दूर पुलिस चौकी पहुंची। पुलिस ने कहा कि 5 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया है। छात्रा की बात सुनकर पुलिस तुरंत चौक पर एंटी रोमियो की गाड़ी मंगवाई और उसे थाने ले गई। पुलिस को छात्रा ने बताया कि दो युवक सुनसान जगह ले गए। जहां तीन लोग पहले से थे। वहां बारी-बारी मेरा रेप किया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर छात्रा के कपड़े मंगवाए। इसके बाद छात्रा को मेडिकल के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेज दिया। गैंगरेप की सूचना पर छात्रा के चाचा थाने पहुंचे। उन्होंने भतीजी से बातचीत कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ कर रही है।
बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना गंगोह में एक कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ती है। छात्र ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम को बुआ के गांव आसरा खेड़ी के अंकुर और अमन कॉलेज आए। उन्होंने कहा कि वह गांव में जा रहे है। चलो तुम्हे गांव में छोड़ देंगे। इसलिए उनकी बाइक पर बैठ गई। वह लोग कुछ दूरी से चलकर दूसरे रास्ते पर लेकर जाने लगे। मैंने विरोध किया। मगर वह लोग सुनसान जगह ले गए। जहां तीन लोग पहले से खड़े थे। वह लोग मेरे साथ जबरदस्ती करने लगे। कपड़े फाड़ दिए।
इसके बाद पांचों लोगों ने बारी-बारी से रेप किया। दर्द से उठ नहीं पा रही थी। जबरन मुझे बाइक पर बैठकर चौक पर फेंककर भाग गए। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि छात्रा के चाचा की शिकायत पर 5 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। जिनमें दो नामजद आरोपियों को पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। तीन युवकों की तलाश है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छात्रा को मेडिकल के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।