पंचकूला : बरवाला में 5 साल की बच्ची की ट्रैक्टर के नीचे आने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बच्ची की माँ शांति को आंखों से दिखाई नही देता और कानों से भी कम सुन सकती है। बच्ची का नाम नैना बताया जा रहा है। जो कि बरवाला मंडी से सब्जी लेकर अपने घर एचएमटी कलोनी के पास जा रहे थे। तभी अचानक जैसे ही विश्वकर्मा मंदिर के पास पहुँचे।
तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने पीछे से टकर मार दी। जिसके बाद बच्ची नैना के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर सवार ने मौके से भागने की कोशिश की। तभी वहां माजूद लोगो ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल बच्ची को सेक्टर 6 अस्पताल ले गए, जहाँ बच्ची ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में था। पुलिस ने देर रात ट्रैक्टर ड्राइवर का मेडिकल करवाया।
जहा से पता लगा कि ड्राइवर शराब के नशे में था। ड्राइवर ने बच्ची के परिवार को धमकी देते हुए कहा कि एक किला बेच दूँगा और बाहर आ जाऊँगा। नैना गरीब परिवार की लाडली थी। मां को आँखों से नही दिखता था। इसलिए मां को हर जगह नैना ही लेकर जाती थी। नैना अपनी मां का एक मात्र सहारा थी। नैना के पिता आशीष जो पेंटर का काम करता है।