इंडोनेशियाः इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर शुक्रवार सुबह चीनी पर्यटकों को ले जा रही एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए। बुलेंग रीजेंसी पुलिस प्रमुख इडा बागुस विडोडो सुतादी ने बताया कि मिनी बस द्वीप के दक्षिणी भाग से उत्तरी भाग की ओर घुमावदार, ढलान वाली सड़क पर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क से उतरकर एक खाई में जा गिरा और एक पेड़ से टकरा गया। सुताडी ने एक बयान में कहा, “चालक की सावधानी न बरतने के कारण बस सड़क से उतर गई और एक सामुदायिक उद्यान में जा घुसी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।” वहीं पुलिस ने कहा “सामने से आती एक दूसरी कार को बचाने के लिए मिनी बस के ड्राइवर ने बस को बाईं ओर मोड़ दिया।
जिससे ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया। इस घटना में आगे चलकर ये बस पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से पांच की मौत हो गई। ड्राइवर बच गया, लेकिन उसे गंभीर चोट आई हैं।