रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से खून निकलने के मामले में 5 लोग अस्पताल में भर्ती, वीडियो वायरल 

रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से खून निकलने के मामले में 5 लोग अस्पताल में भर्ती, वीडियो वायरल 

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेशनर खाने से 5 लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर रेस्तरां संचालक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। दरअसल, अंकित कुमार नाम का शख्स अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए खेड़कीदौला सेक्टर 90 के लाफारेस्टा रेस्टोरेंट में गया था।

खाना खाने के बाद रेस्तरां स्टाफ ने उन्हें माउथ फ्रेशनर ऑफर किया। आरोप है कि जैसे ही उन लोगों ने माउथ फ्रेशनर खाया, उनकी हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते मुंह से खून निकलने लगा. मगर, रेस्तरां संचालक और स्टाफ वहीं खड़ा होकर ये सब देखते रहा। इसके बाद अंकित ने गुरुग्राम पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया। बीते महीने महाराष्ट्र में फूड प्वाइजनिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। अकोला के महानगरपालिका स्कूल में बच्चों को खाने के लिए खिचड़ी पकाई गई थी, खिचड़ी खाने के बाद छात्रों का पेट खराब होने लगा और उल्टियां होने लगी।

इसके बाद दस छात्रों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आरोप था कि इसमें चूहों के कुछ अंश पक गए थे। जानकारी के मुताबिक, यह घटना अकोला शहर के महानगरपालिका के स्कूल नंबर 26 में हुई। क्षेत्र के पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया था कि पहले स्कूलों में अच्छे पोषण आहार से खिचड़ी पकाई जाती थी लेकिन अब महानगर पालिका ने आर्थिक लाभ के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट दे दिया है, जिसमें जिम्मेदारी का अभाव है। इस वजह से स्कूली बच्चों के साथ यह खिलवाड़ हो रहा है।