अमृतसरः भले ही 2 दिन में कोविड के नए वैरिएंट के 5 नए मामले सामने आए हों, लेकिन फिर भी इनसे घबराने की जरूरत नहीं है। यह बात सिविल सर्जन अमृतसर डॉ. किरणदीप कौर ने कोविड के 5 मामलों की पुष्टि करते व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ये 4 मरीज मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हैं, जो फिलहाल होम आइसोलेट हैं और पूरी तरह से ठीक हैं। वहीं एक गर्भवती महिला गुरु नानक देव अस्पताल पहुंची थी और जब उसका टेस्ट किया तो वह भी कोविड पॉजिटिव आई।
नए वैरिएंट के मरीज दो से तीन दिन में खुद ही बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं, इसलिए कोविड के नए वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे कोविड के हल्के लक्षण जैसे खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि को नजरअंदाज न करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। बुजुर्ग लोगों, गर्भवती माताओं, छोटे बच्चों, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और किडनी के मरीजों आदि को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है।