गुजरात: कच्छ जिले के अंजार तहसील से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 8 से 14 साल की उम्र के पांच बच्चे हमेशा की तरा अपनी भैंसां को चराने गए थे। वहीं जब वापीस लौटने का समय हुआ तो बच्चों ने देखा की एक भैंस तालाब में घुस गई है। जो काफी देर से बाहर नहीं निकली जिसे देख एक बच्चा तालाब में उतर गया।
लेकिन थोड़ी देर बाद बच्चा भी तालाब से बाहर नहीं आया, तो एक के बाद एक करके पांच बच्चे पानी में कूद गए। जिसके बाद पांचो की डुबने से मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्कयू ऑपरेशन चलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वहीं पांच बच्चों की एक साथ मौत के बाद परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम का माहौल हैं।