लग्जरी कारें और 32.50 लाख बरामद
मोहाली: पुलिस ने एक धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए एसपी देहात मनप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपी संपत्ति के नाम पर फर्जी मालिक बनाकर संपत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे और विभिन्न लोगों को उस संपत्ति का बयाना करके करोड़ों रुपये की ठगी मारते थे। आरोपियों से पांच लग्जरी कारें और 32.50 लाख रुपए रिकवर किए है। आरोपियों के खिलाफ खरड़ में केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि खरड़ के एक व्यक्ति को इस गैंग ने शिकार बनाया था। व्यक्ति से जमीन के नाम पर 50 लाख की ठगी हुई थी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। जब पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि बड़े शातिर लोगों का गैंग है। जिन पर पहले ही 15 से 16 एफआईआर दर्ज हैं।
पुलिस मुताबिक यह आरोपी उन लोगों की तलाश में रहते थे, जो कि जमीन खरीदने की तलाश में होते थे। जिस एरिया में व्यक्ति जमीन लेना चाहता था। उस एरिया में शातिर तरीके से व्यक्ति को लेकर जाते थे। वहां पर अपने आदमी खड़ा कर जमीन दिखा देते थे। खुद ही फर्जी तरीके से जमीन के दस्तावेज तैयार करते थे। साथ ही ब्याना रकम लेकर ठगी कर लेते थे। इन पर संदेह न हो ऐसे में यह शानदार कारों में चलते थे।