ठाणे: नवी मुंबई में एक 44 साल महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। इस मामले के बद पुलिस ने उसके लिव-इन पार्टनर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए सोमवार को इसकी जानकारी दी है। महिला की पहले रिश्ते से 2 बेटियां हैं। 8 जुलाई को रबाले इलाके के गोठावले गांव में अपने घर में छत से लटकी हुई मिली।
लिव-इन रिलेशनशिप में थी महिला
पड़ोसी पालघर जिले के वसई में रहने वाली 37 साल की आरोपी महिता तीन साल से भी ज्यादा समय से उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। रबाले पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने खुद बताया कि उसने महिला का विश्वास हासिल किया है और कथित तौर पर उससे 10 लाख रुपये ले लिए हैं। जब महिला ने बाद में अपने रिश्ते को खत्म करने की कोशिश की तो उस व्यक्ति ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो उसके रिश्तेदारों को देने की धमकी दे डाली। वहीं अधिकारी ने पीड़िता की एक बेटी के द्वारा 11 जुलाई को दर्ज करवाई शिकायत का हवाला देते हुए पूरे मामले की जानकारी दी।
पीड़िता के साथ किया अत्याचार
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उस व्यक्ति ने पीड़िता के साथ कई बार मारपीट और अत्याचार की इसके कारण उसने यह कदम उठाया है। शिकायत की मानें तो पीड़िता की बेटियों को अपमानजनक संदेश भी भेजे हैं और उन्हें धमकी भरे फोन भी किए हैं। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की अलग धाराओं के अंतर्गत व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 77 (दृश्यरतियकता), 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात), 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उसने उन पर हमला या आपराधिक बल का इस्तेमाल), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 351(3) (आपराधिक धमकी) शामिल है।