पंजाब: इस दिन लोगों को समर्पित होंगे 400 नए मुहल्ला क्लीनिक 

पंजाब: इस दिन लोगों को समर्पित होंगे  400 नए मुहल्ला क्लीनिक 

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा की पंजाब सरकार 27 जनवरी को 400 से अधिक नए आम आदमी क्लीनिक राज्य के लोगों को समर्पित करेगी, जिससे पंजाब के लोगों को 500 आम आदमी क्लीनिक समर्पित हो जाएंगे। अमृतसर में 27 जनवरी को होने वाले बड़े समारोह के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए यहां बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को मानक और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 75वें स्वतंत्रता दिवस पर 100 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किए गए हैं। भगवंत मान ने कहा-ये क्लीनिक पंजाब में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की कायाकल्प में मील के पत्थर के तौर पर काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्लीनिकों की स्थापना राज्य सरकार द्वारा मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर पंजाब को सेहतमंद और रोग-मुक्त बनाने के प्रति विनम्र प्रयास है। भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि राज्य वासियों को अब इलाज और जांच सुविधाओं के लिए अस्पतालों में बहुत अधिक खर्चे नहीं करने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मरीज क्लीनिकों में जाकर डाक्टरी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं या फिर ऑनलाइन समय लेने की सुविधा भी हासिल कर सकते हैं।