जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 1 किलो हेरोइन सहित 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआईए की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फोकल प्वाइंट के तस्करों पर निगरानी रखी।
जिसकी बाद राजपुरा, कपूरथला से एक करण उर्फ काणा को काबू किया है। तालाशी के दौरान करण से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी से पूछताछ के बाद 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान प्रेम सिंह लुधियाना, रोहित उर्फ विक्की गुरदासपुर और जोबनप्रीत सिंह उर्फ जगदीप सिंह जालंधर के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 900 ग्राम हेरोइन और एक वरना कार नंबर PB07-BF-0015 बरामद हुई।
आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 225 दर्ज करके एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसमें कई व्यक्तियों की संलिप्तता के कारण धारा 29 को शामिल करने के लिए संशोधित किया गया था। आरोपियो को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया गया।
