पंचकूला: सेक्टर-16 चौकी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि 23 अक्टूबर को मूल तौर पर उत्तर प्रदेश निवासी और हाल ही में पंचकूला में रहने वाले युवक ने सेक्टर-16 की पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत में युवक ने बताया कि उसी दिन शाम को वह साइकिल पर सवार सेक्टर-9 की ओर जा रहा था। इसी दौरान सेक्टर-16/17 गोल चक्कर के पास 4 अज्ञात युवकों ने उसको घेर लिया। इन युवकों ने उस पर चाकू के साथ हमला किया और कैश लूट लिया। इसके अलावा युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
सेक्टर-16 चौकी इंचार्ज सिंह राज की टीम ने तुंरत मामले का जायजा लिया और आरोपी युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरु कर दी है। जांच के दौरान यह पता चला कि चारों आरोपी नाबालिग है और उनकी उम्र करीबन 15 से 17 साल के बीच में है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि चारों नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया है। इसके बाद उन्हें बाल सुधार गृह अंबाला में भेज दिया गया है। आरोपी युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 115 (2), 118 (1), 126 (2), 309 (4) और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल होने वाला चाकू भी बरामद कर लिया है।