नई दिल्ली : 4 बच्चियों द्वारा कीटनाशक पीने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव की यह घटना है। गत दिवस डॉक्टर-डॉक्टर खेलते वक्त 10 वर्षीय लड़के ने गलती से अपनी चार बच्चियों को कपास में छिड़कने वाला कीटनाशक पिला दिया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनो बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे।

डॉक्टर्स का कहना है कि बच्चियों की हालत खतरे से बाहर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। घटना की जानकारी देते हुए रिश्तेदार रकम चंद ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे और अचानक बच्चियों की तबीयत खराब हो गई। किसी को पहले तो समझ नहीं आया, बाद में पूछताछ के दौरान पता चला कि 10 वर्षीय लड़के ने खेल-खेल में कीटनाशक पिला दिया। इस घटना पर बांसवाड़ा डीएसपी ने बताया कि चार बच्चियों ने खेल-खेल में जहरीला पदार्थ पी लिया। हालांकि उनकी हालत अब स्थिर है, पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है।