कोटला कलां में हुई चोरी के मामले में 4 काबू 

कोटला कलां में हुई चोरी के मामले में 4 काबू 

4 दिन का मिला पुलिस रिमांड

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना स्थित गांव कोटला कलां में हुई चोरी के एक मामले में पुलिस ने चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।इस मामले में पुलिस ने विशाल निवासी त्यार (मंदली) को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना शहर से सटे कोटला कलां गांव के मार्ग पर दुकान का निर्माण कार्य चला हुआ है। पीड़ित व्यक्ति सतविंदर कुमार ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 2 फरवरी की रात कोई अज्ञात व्यक्ति शटरिंग की 28 प्लेटें चुराकर ले गया।

क्योंकि जिस समय यह चोरी हुई उस समय दुकान के आसपास पिकअप के घूमने का घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था। पीड़ित व्यक्ति ने प्लेटें चोरी होने को लेकर ऊना पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी।  जिसके बाद अब जाकर पुलिस ने आरोपीयों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
 आरोपितों की पहचान विशाल निवासी त्यार (मंदली), अमनदीप (25) निवासी नुरगारी, डाकखाना मंदली, रवि कुमार (28) उर्फ अमन निवासी नुरगारी, मंदली, मनी कुमार (29) निवासी लठियानी के रुप में हुई हैं। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि  पुलिस ने चोरी के मामले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। चारों व्यक्तियों को कोर्ट में पेश करने पर 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है पुलिस रिमांड के दौरान उनसे पूछताछ की जाएगी कि और कितनी चोरियां उन्होंने इलाके में की हैं।