मुंबई: पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। साकीनाका पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कर्नाटक राज्य के मैसूर शहर के बाहरी परिसर में छुपाकर चला रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में मेफेड्रॉन बरामद हुआ है। यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी मानी जा रही है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए डीसीपी दत्ता नलावड़े ने बताया कि इन आरोपियों के पास से 188 किलोग्राम मेफेड्रॉन मे इस्तेमाल होने वाले कैमिकल, इलेक्ट्रिकल हीटर, ओवन और लैब इंस्ट्रयूमेंट्स भी बरामद हुए हैं। यह चारों आरोपी अलग-अलग टीमें बनाकर काम कर रहे थे। इस पूरे गिरोह में 8 लोग शामिल थे। जिसमें से 3 आरोपी पहले से ही नोरकोटिक केस से जुड़े हुए हैं।
मुंबई पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।