वारदात में इस्तेमाल हथियार और कार बरामद
जालंधर (ens): पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने न्यू गुरु नानक नगर के पास नागरा फाटक में 12 अगस्त की रात हत्या के मामले को सुलझा लिया है। थाना डिविजन नंबर 1 की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए है।
इस मामले में जानकारी देते हुए ADCP आकर्षी जैन ने बताया कि यह मुकदमा शिकायतकर्ता जागीरी पुत्र प्यारा लाल, निवासी अशोक नगर, जालंधर के बयान पर दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार 12 अगस्त की रात उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निकट नागरा फाटक अपने रिश्तेदार के घर गया था, लेकिन वह वापिस घर नहीं आया।
चिंतित होकर शिकायतकर्ता छोटे पुत्र सागर के साथ उसे खोजने गया और वहां पास खड़े कुछ व्यक्तियों को देखा। उनमें से एक ने दातार (तेज धार वाला हथियार) से गुरप्रीत सिंह के सिर पर वार किया, जबकि अन्य ने भी हथियारों से हमला किया। जिसका विरोध करने पर हमलावरों ने एक राइफल से 4-5 गोलियां चला दी। इस दौरान अन्य लोग भी घायल हो गए। गुरप्रीत सिंह को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और गुप्त स्रोतों का उपयोग कर आरोपियों की पहचान करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान इंदरजीत सिंह उर्फ काका पुत्र कुलवंत सिंह वासी महाराजा गार्डन जालंधर उम्र लगभग 19 वर्ष, मक्को उर्फ सौरव और सैमसन उर्फ बॉबी दोनों पुत्र डैनियल निवासी विवेकानंद पार्क, इंदरजीत सिंह निहंग पुत्र मखन सिंह निवासी गली नंबर 4 रविदास नगर, जिन्दा रोड जालंधर, उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक राइफल और तीन खाली कारतूस जब्त किये है। इस वारदात में शामिल एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए खोज जारी है।