जालंधर, ENS: थाना एक की पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कुमार, आकाश, अमित उर्फ लिफाफा निवासी न्यू गुरुनानक नगर और राजन निवासी शिवनगर के रूप में हुई हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। एसीपी नार्थ संजय कुमार ने बताया कि नए साल के दिन उनकी टीम थाना एक प्रभारी राकेश कुमार को न्यू गुरु नानक नगर के रहने वाले नरेश यादव ने शिकायत दी थी कि 4 आरोपी गुरुनानक नगर श्मशान घाट के पास उसे तेजधार हथियार दिखाकर बाइक ले गए।
जिसके बाद थाना एक के सभी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच के दौरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 दोपहिया वाहन बरामद किए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रिमांड अधीन है। उनकी टीम जांच में जुटी हुई है ताकि लंबित चल रहे मामले को हल हो सकी।