ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिले में चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन कुल 39,312 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन (ओपीवी) की खुराक पिलाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत जिलेभर में 362 पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे, जबकि यात्रा कर रहे बच्चों को कवर करने के लिए 13 ट्रांजिट बूथ लगाए गए थे। इसके अतिरिक्त, छूटे हुए बच्चों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए 10 मोबाइल टीमों को भी तैनात किया गया था।
उन्होंने बताया कि जो बच्चे पहले दिन पोलियो खुराक से वंचित रह गए हैं, उन्हें कवर करने के लिए 22 एवं 23 दिसंबर को दो दिवसीय घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे। डॉ. वर्मा ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की खुराक दिलाएं और पोलियो उन्मूलन अभियान में सहयोग करें।