ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला के पशु चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को भरने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 36 पदों को अंशकालिक आधार पर भरा जाएगा।
पशुपालन विभाग ऊना के उप निदेशक वीरेंद्र सिंह पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित पशु मित्रों की सेवाएं प्रतिदिन 4 घंटे रहेंगी तथा प्रतिमाह 5 हजार रुपये मानदेय प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ दो स्वयं पता लिखे हुए लिफाफे संलग्न कर संबंधित उप-मंडल के पशु चिकित्सा अस्पताल में स्थित वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में 5 फरवरी सायं 4 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त होने वाले अथवा अपूर्ण पाए गए आवेदन पत्रों को बिना कोई कारण बताए अस्वीकार कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र प्राप्त होने में किसी भी प्रकार की देरी के लिए विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।
उप निदेशक ने बताया कि पशु मित्र पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://hpagrisnet.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे भर्ती से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए नियमित रूप से विभागीय वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।
