34 वर्षीय युवक ने घर के पास स्थित पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान

34 वर्षीय युवक ने घर के पास स्थित पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान

ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते भदसाली गांव में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव भदसाली हार वार्ड नम्बर 3

में मुनीश कुमार (34)पुत्र राम पाल ने सुबह अज्ञात कारणों के चलते गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। जिस का शव घर के पास ही स्थित एक पेड़ पर लटका हुआ पाया गया है। मुनीश ट्रिपल आईटी में सिक्योरिटी गार्ड था, मनीष अपने पीछे तीन वर्षीय बेटा व पत्नी नहीं छोड़ गया है। मुनीश ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की इसकी जांच की जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं ,पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया।और आगामी जांच शुरू कर दी है।