फरीदकोट: गांव घोनीवाला में ड्रेनों की सफाई न होने के कारण आस-पास के गांव की करीब 200 एकड़ धान की फसल डूबने की कगार पर आ चुका है। इसके बाद अब गांव वालों ने अपने स्तर पर पैसे इकट्ठे करके जेसीबी से ड्रेन की सफाई की ओर फिलहाल पानी खेतों से निकलना भी शुरु हो चुका है लेकिन गांव वासियों के अनुसार, यदि ड्रेनों की सफाई नहीं की तो बरसात के मौसम के कारण उनकी फसलों को भारी नुकसान होगा।
फसल को होगा नुकसान
इस संबंध में जानकारी देते हुए सुखचरन सिंह ने कहा कि उन्होंने करीब 2 ढाई महीने पहले ही प्रशासन से इस संबंध में बात की थी कि इस बार ड्रेनों की सफाई नहीं हुई है और बरसात का मौसम भी आने वाला है इसलिए ड्रेनों की सफाई करवा ली जाए ताकि उनकी फसल को नुकसान न हो पाए लेकिन प्रशासन आंखें मूंद कर सोता रहा है। अब पिछले दिनों में हुई बारिश के कारण ड्रेन में पानी का जलस्तर बढ़ गया और पीछे से केली (काई) आने से ड्रेन ओवरफ्लो होने लगी है। इस पर उन्होंने फिर प्रशासन से संपर्क साधा है तो उन्हें आगे से जवाब मिला के अभी सात आठ दिन तक जेसीबी न मिलने के चलते सफाई नहीं हो सकती लेकिन पानी का जलस्तर बढ़ने से उनके करीब 200 एकड़ धवां 5 की फसल पानी में डूबने की कगार पर थी ऐसे में उन्होंने अपने स्तर पर पैसे इकट्ठे करके जेसीबी ने ट्रेन की सफाई करवाई है।
ड्रेनों की करवा रहे सफाई
गांव वासी संदीप ने कहा कि हम जेसीबी वाले को 13 हजार प्रति घंटा देकर ड्रेनों की सफाई करवा रहे हैं लेकिन अभी पीछे और केली खड़ी है। यदि आने वाले दिनों में ज्यादा बारिश हुई तो फिर उनकी फसल डूब सकती है और उनके घर भी पानी में डूब सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल उनके गांव में ऐसे ही समय पर ड्रेनों की सफाई न होने से कई एकड़ फसलें खराब होगी लेकिन प्रशासन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने प्रशासन ने मांग की है जल्द ही इस ओर ध्यान दें और जल्दी ही ड्रेनों की सफाई करवाएं।
जल्द करवाई जाएगी ड्रेन की सफाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ तलविंदर कौर ने बताया कि पहले फंड्स की कमी होने के कारण और फिर लिमिटेड मशीनरी के चलते ड्रेनों की सफाई में देरी हुई है लेकिन इससे पहले जिले की करीब 12 ड्रेनों की सफाई हो चुकी है सिर्फ यही ट्रेन का काम पेंडिंग है और बहुत जल्द ही इस ड्रेन की सफाई भी करवा दी जाएगी।