लुधियानाः शहर के गणेश नगर इलाके में शरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है जहां, कुछ युवकों ने एक युवक से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें कुछ युवक आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते पीड़ित युवक आयुष ने बताया कि उसके दोस्त की बाइक का रात को पेट्रोल खत्म हो गया था जिसके चलते वह अपने दोस्त के साथ बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहा था। जब वह पेट्रोल भरवाकर घर आए तो उन्होंने देखा कि मोहल्ले के ही कुछ युवक हेरोइन की सप्लाई देने के लिए बाहर खड़े थे। जब हमने उन्हें देख लिया तो उन्होंने हमें अपने पास बुला लिया। इसी दौरान हमलावरों ने अपने अन्य दोस्तों को भी बुला लिया जिसमें से एक ने आयुष पर हमला कर दिया और उसके सिर पर कड़े से वार किया जिससे वह घायल हो गया। बाद में युवकों ने आयुष के दोस्तों से भी बुरी तरह मारपीट की और उनकी बाइकों को ईट मारकर तोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घटना के बाद आयुष को अस्पताल दाखिल करवाया और पुलिस को मामले की सूचना दी।
आयुष ने पुलिस प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस तरह के लोगों पर नकेल कसी जाए और इन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह उनपर पहले भी हमला कर चुके है और अब भी बाज नहीं आ रहे है। इसलिए इन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।