मोहालीः न्यू चंडीगढ़ के पास स्थित बूथगढ़ में देर रात 1 बजे के करीब भयानक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि घटना में 3 नौजवानों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार 3 मृतकों में से एक लड़की भी शामिल है, जो हिमाचल प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है। मृतकों की पहचान शुभम जटवाल, रूबीना, सौरभ पांडे के रूप में हुई है, जबकि मानवेंद्र गंभीर रूप से घायल हैं। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा हैकि तीनों नौजवान पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र थे, जिन्हें एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रों की गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है कि वे यहां किस काम के लिए आए थे और यह हादसा किस चीज के कारण हुआ, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच कर रही है।