नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम अचानक पानी भर गया। इससे वहां मौजूद कुछ स्टूडेंट्स फंस गए। फायर ब्रिगेड के साथ NDRF के गोताखोरों को बचाव अभियान में लगाया गया। काफी मशक्कत के बाद तीन स्टूडेंट्स का रेस्क्यू किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना राव IAS अकैडमी में शनिवार रात की है। अब तक इसमें दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Coaching Centre में पानी भरने से 3 स्टूडेंट की मौत, देखें वीडियो
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। इसके अलावा ओल्ड राजेंद्र नदर में रहने वाले छात्रों ने भी आंखोदेखी बताई। मौत के मुंह से निकले स्टूडेंट नकुल तिवारी ने बताया कि शाम लगभग सात बजे अचानक ही बेसमेंट की सीढ़ियों से इतनी तेजी से पानी आया कि कोई समझ ही नहीं पाया। नकुल के मुताबिक महज एक मिनट के भीतर ही पानी छह फुट से उपर पहुंच गया। उसने बताया कि घटना के समय लाइब्रेरी ने 30 से 35 बच्चे मौजूद थे। पानी बढ़ता देखकर बच्चों ने किसी तरह से निकलना शुरू किया।
नकुल का कहना है कि पानी रोकने के लिए जो शीशे लगे हुए थे, पानी के दबाव से वो भी टूट गए। नकुल का कहना है कि जब वो बाहर निकल रहा था, उस वक्त उसके पीछे दो और लड़कियां थीं। उनमें से एक ने उसका पाव पकड़ा हुआ था लेकिन पानी के दबाव में लड़की हाथ छूट गया। उसके बाद उसका पता नहीं चला। नकुल के मुताबिक जो पानी था, वो सीवर का था। अंग्रेजी माध्यम से UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले लगभग दो लाख से अधिक स्टूडेंट्स ओल्ड राजेन्द्र नगर, पटेल नगर और करोल बाग इलाके में रहते हैं। ये तीनों ही यहां रेजिडेंशल इलाके हैं।
हाल ही में नॉर्थ कैंपस एरिया में बारिश के बाद करंट लगने से एक स्टूडेंट की मौत और फिर शनिवार को यहां के कोचिंग सेंटर में पानी भरने की घटना के बाद 3 स्टूडेंट्स की मौत से यहां पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स दहशत में हैं। यहां तैयारी करने आए छात्र देविश ने बताया कि हाल ही के दिनों बारिश के बाद करंट लगने से एक स्टूडेंट के मौत की घटना से हम लोग काफी डरे हुए थे।
वहीं, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 स्टूडेंट्स के मौत ने हिला कर रख दिया है। देविश बताते हैं कि हम लोग यहां कमरे का 20 हजार रुपए किराया देते हैं और लाखों की फीस देते हैं। देशभर के क्रीम ब्रेन वाले स्टूडेंट यहां तैयारी के लिए आते हैं लेकिन हमारी जान की परवाह न कोचिंग वालों को है और न ही सरकार को।
