फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित सीकरी गांव के हरपाल रोड पर ताश के पतों की तरह 3 मंजिला इमारत गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना एक निर्माणाधीन इमारत में हुई है। जहां पिछले काफी समय से भावना नर्सिंग होम के नाम से एक इमारत बनाई जा रही थी। बल्लभगढ़ के डॉ. राधा रमन के द्वारा इस बिल्डिंग को बनवाया जा रहा था। यह बिल्डिंग तीन मंजिल की बनी हुई थी।
ताश के पत्तों की तरह गिरी 3 मंजिला इमारत, धमाके की आवाज सुनकर भागे लोग, देखें वीडियो#Faridabad #BuildingCollapse #HaryanaNews #SikriVillage #BreakingNews #ConstructionSafety #viralvideo #AUSvsENG #Premante pic.twitter.com/TcW4Cx0ilH
— Encounter India (@Encounter_India) November 22, 2025
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग के गिरने से काफी देर पहले बिल्डिंग का एक ओर झुकाव हो गया था। इस घटना में गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना के दौरान बिल्डिंग के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। बिल्डिंग गिरने के बाद आस-पास क्षेत्र में धुएं का गुब्बार हो गया। वहीं बिल्डिंग गिरने के दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
सीकरी थाना प्रभारी प्रदीप ने बताया कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। जिस बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था, वहां पर आज कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। हालांकि इससे दूसरी दुकानों को जरूर नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बिल्डिंग में बेसमेंट भी बनाया गया है। बिल्डिंग को बनवा रहे मालिक डॉ राधा रमन ने बताया कि यहां जमीन में पानी काफी ऊपर है। कुछ फीट खोदने पर ही पानी निकल आता है। जिस कारण बेसमेंट में पानी जमा हो रहा था। बेसमेंट में पानी के भरने से नींव कमजोर हो गई और बिल्डिंग गिर गई।