स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंचकूला : पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज की अगुवाई में क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर योगविन्द्र सिंह व उसकी टीम नें जिला में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वालीं गैंग का खुलासा करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान आशिष वासी ढकौली जीरकुपर, शुभम कुमार वासी सेक्टर 25 पंचकूला और अमित कुमार वासी हिसार हाल सेक्टर 25 पंचकूला के तौर पर हुई है। एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज ने अपने कार्यालय में स्नैचिंग गैंग का खुलासा करते हुए प्रैस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवंबर 2023 की शाम को करीब 7 बजे मार्किट से महिला के गले से सोने की चैन को 2 मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति छीनकर फरार हो गए थे।

पीडित पवन कुमार पुत्र बलवंत राय वासी सेक्टर 26 पंचकुला की शिकायत पर धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 14 में अभियोग सख्या 345 दिनांक 24 नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया गया। दुसरी वारदात- एसीपी ने बताया कि 7 नवंबर 2023 को सेक्टर 21 पंचकूला से पीड़ित महिला मुलरेजा शाम के समय जब वह घर की तरफ आ रही थी तो पीछे से 2 अज्ञात व्यक्तियो नें पीडिता के गले से करीब 20 ग्राम की सोने की चैन छीनकर भाग गया। जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 5 पंचकूला में अभियोग सख्या 394 दिनांक 7 नवंबर 2023 को थाना सेक्टर-5 में मामला दर्ज किया गया। तीसरी वारदात- इसके अलावा एसीपी ने बताया 19 नवंबर 2023 को जब पीड़िता प्रोमिला वैध वासी सेक्टर 11 पंचकूला शाम के समय पार्क से वापिस घर की तरफ आ रही थी तभी पीछे से 2 लड़के मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और पीडिता के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।

पीड़िता की शिकायत पर धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर- 5 में अभियोग सख्या 418 दिनांक 19 नवंबर 2023 दर्ज किया गया । चौथी वारदात - इसके अलावा एसीपी ने कान्फ्रैंस में बताया कि 06 दिसंबर 2023 को शाम के समय शीला मलिक वासी सेक्टर 25 महिला की गले से सोने की चैन स्नैच वारदात को अंजाम दिया था। पीड़िता शीला मलिक की शिकायत पर थाना चण्डीमन्दिर में अभियोग सख्या 534 दिनांक 06 दिसंबर 2023 धारा 379-ए थाना चण्डीमंदिर में दर्ज रजिस्टर किया गया। पांचवी वारदात- इसके अलावा एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अप्रैल 2023 को अनुपमा सेठ वासी सेक्टर 20 शाम के समय सैर के लिए घर जा रही थी तभी घर वापिस जाते समय पीछे से 2 व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये और पीड़िता अनुपमा सेठ के गले से सोने की चेन स्नैच करके भाग गये। जिसकी शिकायत पर की धारा 379-ए के तहत अभियोग सख्या 51 दिनाक 2 अप्रैल 2023 थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज किया गया ।

छठी वारदात - इसके अलावा एसीपी ने बताया कि दिनांक 12 जून 2023 को दोपहर के समय जब पीड़िता पायल असीजा वासी सेक्टर 20 स्कूटी पर घर की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में पीछे से 2 मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति ने पीड़िता पायल असीजा के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये पीड़िता पायल की शिकायत पर धारा 379-ए के तहत थाना सेक्टर 20 में अभियोग सख्या 93 दिनांक 12 जून 2023 मामला दर्ज किया गया।  एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज ने बताया कि शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्नैचिंग वारदात घटित हुई थी।

जिन वारदातों की जांच क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा की गई। क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर योगविन्द्र के नेतृत्व में स्नैचिंग वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीसीटीवी इत्यादि के सहयोग से फोटो विडियो इत्यादि प्राप्त करके कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियो को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिन आरोपियों से 6 वारदातों को खुलासा किया। जिन आरोपियों से वारदातो में स्नैच की हुई सोने की चेनों को बरामद किया जायेगा और उनके बारे में पूछताछ की जाएगी और आगे मामलों में सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्नैच मामलों के बारे भी पूछताछ की जायेगी।