कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली मार्ग पर बाबेली के पास कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में बच्ची सहित दिल्ली के 3 की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वाहन सड़क किनारे लगे खंभे और मुंडेर से टकरा गया। वहीं घटना में 3 अन्य घायल हुए है, जिन्हें इलाज अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि ये सैलानी मनाली घुमने जा रहे थे।
सड़क हादसे में बच्ची स*हित 3 की मौ*त #RoadAccident #FatalAccident #ThreeDead #ChildAmongVictims #BreakingNews #SadNews #TrafficIncident #LocalNews #Condolences #SafetyAwareness pic.twitter.com/hbOQg43sJ5
— Encounter India (@Encounter_India) January 22, 2026
बताया जा रहा है कि एक कार बबेली में आईटीबीपी सेंटर के गेट के पास एक पोल और पैरापिट से जा टकराई। मतृकों की पहचान 40 वर्षीय सोनिया, 26 वर्षीय साक्षी और 5 वर्षीय देवीशा के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान सचिन, साहिल, अनिका के रूप में हुई हैं। हादसे की वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ये सैलानी मनाली घुमने आए थे। एसपी कुल्लू मदन लाल ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।