नई दिल्ली : उत्तर भारत समेत देश के अलग-अलग राज्यों में शीतलहर की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है। भीषण सर्दी के कारण अलग-अलग राज्यों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। इस कारण सड़कों पर हादसे भी देखने को मिल रहे हैं। इस बीच मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। यहां एक ट्रक और गाड़ी के टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि हादसा देर रात मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला। ट्रक और वाहन के बीच हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है।
मृतकों की आयु 26 साल और 24 साल बताई जा रही है। वहीं एक अन्य हादसे में भी 1 व्यक्ति की मौत हुई है। दरअसल मुंबई से सटे ठाणे में एक ट्रक कंटेनकर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह हादसा भी देर रात हुआ। यहां घोड़बंदर रोड पर दुर्घटना का शिकार हुई ट्रक में भीषण आग लग गई। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
