पठानकोटः जिले की भोआ विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्र में बीते कल खड्ड में नौजवान मनदीप सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों ने आरोपियों पर साजिश के तहत उनके बेटे को मारने के आरोप लगाए हैं। मृतक मनदीप सिंह के चाचा बावा सिंह के बयानों के आधार पर पुलिस ने थाना तारागढ़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवार ने मामले में हिमाचल प्रदेश के बड़े लीडर के होने का आरोप लगाया है जिसकी शह पर काम चल रहा था।
जानकारी देते हुए एसपी इंवेस्टिगेशन मनोज ठाकुर ने बताया कि मृतक के चाचा ने पुलिस को बताया कि जागीर सिंह और उसका पुत्र मनजिंदर सिंह सहित मुंशी मुकेश कुमार मनोज को तंग परेशान करते थे, तथा उन्ही ने साजिश के तहत उसे मारा है जिसके तहत आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस केस के लिए एसएसपी पठानकोट ने एक विशेष टीम गठित की है। इस केस में जो भी दोषी पाया गया उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी। वहीं माइनिंग को लेकर भी अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही माइनिंग और हत्या में मौजूद आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।