पठानकोटः जिले में चोरी की वारदातें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। प्रतिदिन कोई न कोई मामला सामने आता ही रहता है। वहीं पुलिस भी अभी चोरों को पकड़ने में सतर्क दिखाई दे रही है। पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी की एक वारदात को ट्रेस किया है। सुजानपुर पुलिस ने गंदला लाड़ी में हुई चोरी के मामले में 3 चोरों को पकड़ा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ सुजानपुर मोहित टाक ने बताया कि गंदला लाड़ी निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ था और जब वह घर लौटा तो उसके घर से सोने के गहने चोरी हो गए थे जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सन्नी, बिनोद और मोहन सिंह निवासी गंदला लाड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इनके द्वारा 2 और चोरियां की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।