ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के आते गांव लोअर कुनेरन में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से तीन लाख रुपये की ठगी हुई है जिस की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है।पुलिस को दी शिकायत में बक्शी राम निवासी कुनेरन लोअर ने बताया कि उनके गांव के ही राम किशन ने उनसे संपर्क किया और खुद को विदेश भेजने का काम करने वाला बताया। राम किशन ने दावा किया कि वह उनके बेटे हरदीप सिंह को वर्क वीजा पर विदेश भेज सकता है और इसके बदले तीन लाख रुपये की मांग की।
बक्शी राम के अनुसार, उन्होंने पहले 25,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और शेष 2,75,000 रुपये नकद आरोपी को दे दिए। आरोपी ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही हरदीप का वर्क वीजा तैयार करवा देगा। लेकिन पीड़ित परिवार को तब गहरा सदमा लगा, जब वर्क वीजा की बजाय आरोपी ने हरदीप को सिर्फ दो महीने के टूरिस्ट वीजा पर मास्को भेज दिया। विदेश पहुंचकर जब हरदीप को वीजा की सच्चाई पता चली, तब परिवार को समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।
ठगी का एहसास होते ही बक्शी राम ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने वीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना अम्व में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।