जालंधर, ENS: जालंधर-कपूरथला रोड पर स्थित स्कूल के बाहर पीआरटीसी बस और पिकअप गाड़ी में भयानक टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार घटना अल सुबह 3.20 पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पीआरटीसी बस के ड्राइवर को झपकी आ गई और बस डिवाइडर से टकराकर दूसरी सड़क पर चली गई। मृतकों की पहचान राकेश पुत्र मोहत निवासी औजला फाटक सामने दीप नगर कॉलोनी (कपूरथला), मुकेश कुमार पुत्र सुधीर सिंह निवासी नई सब्जी मंडी (कपूरथला) और ईश्वर बिंद पुत्र महेंद्र बिंद निवासी नई सब्जी मंडी (कपूरथला) के रूप में हुई हैं।
Read in English:- Three Killed as Bus Going Wrong Side Rams Goods Carrier on Kapurthala-Jalandhar Highway
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:- ਜਲੰਧਰ-ਕਪੂਰਥਲਾ ਰੋਡ ‘ਤੇ ਭਿਆਨਕ ਹਾਦਸਾ, ਤਿੰਨ ਪ੍ਰਵਾਸੀ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਦੀ ਮੌਤ
इस दौरान सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से टकरा गई। मृतक सभी कपूरथला के रहने वाले है। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में छोटे हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। दूसरी ओर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कपूरथला-जालंधर रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सभी कपूरथला में सब्जी बेचने का काम करते थे। रोजाना की तरह आज सुबह भी वह जालंधर की बड़ी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जा रहे थे। जब वह मंड के पास पहुंचे तो सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी। जिसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया। जांच अधिकारी ने बताया कि अल सुबह बस ड्राइवर की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। मामले की जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।