लंदन: उत्तर-पश्चिमी इंग्लैंड के साउथपोर्ट में तीन लड़कियों की चाकू घोंपकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का नाम सार्वजनिक कर दिया गया। आरोपी की पहचान एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना(17) निवासी जन्म वेल्स और वह लंकाशायर के बैंक्स गांव का रहने वाला है।
साउथपोर्ट में हमले के थोड़ी देर बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह लिवरपूल नगर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुआ जहां उस पर हत्या के 3 और हत्या की कोशिश के 10 आरोप लगाए गए तथा चाकू रखने का भी आरोप लगाया गया है। आरोपी को 25 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
