मोहालीः बीते दिनों कबड्डी प्रमोटर राणा बलचौरिया की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में मोहाली पुलिस ने सतर्कता से कार्य करते हुए 3 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
इस बारे में जानकारी देते SSP हरमनदीप हंस ने बताया कि राणा बलचौरिया की हत्या 15 दिसंबर 2025 को सुहाना में कबड्डी कप के दौरान हुई थी। अब पुलिस ने 3 आरोपियों को हावड़ा स्टेशन के पास एक होटल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करण पाठक, तरनदीप सिंह और सुखशेरपाल उर्फ आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में से 2 शार्पशूटर थे और एक मुखबिर का काम करता था। ये तीनों आरोपी हत्या के बाद से भारत में अपनी जगहें बदल रहे थे। जानकारी के अनुसार, जब तीनों आरोपी कोलकाता पहुंचे तो पंजाब पुलिस ने बंगाल पुलिस को अलर्ट कर दिया था। आरोपी पहले गंगटोक भाग गए थे, लेकिन पुलिस लगातार इनका पीछा करती रही। पुलिस को जब पता चला कि आरोपी वापस कोलकाता लौट आए हैं, तो पुलिस ने इनको हावड़ा स्टेशन के पास ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया।
SSP ने बताया कि मामले में एक आरोपी मक्खन अभी फरार चल रहा है और इसकी गिरफ्तारी के लिए उनकी टीम जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी करीब एक महीने से राणा बलचौरिया को मारने की प्लॉनिंग कर रहे थे। एक अन्य मैच में भी आरोपियों ने राणा को मारने की कोशिश की थी, लेकिन वहां उनसे बात नहीं बनी थी। फिलहाल पुलिस मक्खन की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।