अंबालाः हरियाणा में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के रेलवे यार्ड में सोमवार सुबह मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी अंबाला कैंट स्टेशन से डांगरू के लिए रवाना हुई थी। अभी 50 मीटर ही चली थी कि अचानक 3 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। रेलवे मामले की जांच कर रहा है। स्टाफ की लापरवाही उजागर होने पर गाज गिरनी लाजमी है। जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी सामान लेकर अंबाला से लुधियाना होते हुए डांगरू की तरफ रवाना हुई थी।
सुबह साढ़े 9 बजे अचानक गाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा और लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बों को दोबारा पटरी पर चढ़ाया। स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि मालगाड़ी के डिब्बे कैसे पटरी से नीचे उतरे इसकी जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट तैयार करने में 2-3 का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि डिब्बे पटरी से नीचे उतरने के कारण कई गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों डिब्बों को पटरी पर चढ़ा दिया है।