हरियाणा: यमुनानगर जिले के फतेहगढ़ पुल के पास एक हादसा हो गया है। नहर में नहाने गए 6 बच्चों में से 3 बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। हादसा रविवार को दोपहर में उस समय हुआ जब आस-पास के बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में नहाने गए थे। जानकारी के मुताबिक, तीन से चार बच्चों को ग्रामीणों और बाकी लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया वहीं बाकी तीन बच्चे अभी भी लापता हैं।
घटना की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली वह एक्टिव हो गए। वहीं राहत एवं बचाव काम में जुट गया है। एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश भी की जा रही है। स्थानीय ग्रामीण भी प्रशासन के साथ मिलकर हर महीने सहायता में लगे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो लापता बच्चों की पहचान अभी नहीं हो पाई है परंतु शुरुआती जानकारी में यह सामने आया है कि सभी बच्चे आस-पास के गांव के ही रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। यमुनानगर में ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। जहां पर बच्चे या युवा गर्मी से बचने के लिए नहर में नहाने चले जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। प्रशासन के द्वारा समय-समय पर लोगों को चेतावनी के बाद भी स्थानीय लोग ऐसी जोखिम भरी गतिविधियों से बाज नहीं आते।
अभी मौके की बात करें तो माहौल अफरा-तफरी का ही बना हुआ है। परिजन और ग्रामीण बच्चों की सकुशल वापसी की दुआ भी कर रहे हैं। प्रशासन की ओर से पूरी कोशिश भी का जा रही है कि लापता बच्चों को जल्द ही ढूंढा जाए। हालांकि हादसे के बाद से यह सवाल फिर खड़ा हो गया है कि आखिर क्यों नहरों के पास में सुरक्षा के पूरे इंतजाम नहीं किए जा रहे?