ऋषभ नामक व्यक्ति का आरोपियों ने करना था कत्ल
पंचकूलाः क्राइम ब्रांच 26 की टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध हथियार और 6 कारतूस के बरामद किए है। मामले का जानकारी देते हुए डीसीपी क्राइम मनप्रीत सूदन ने बताया कि क्राइम ब्रांच 26 की टीम को पंचकूला में गन पॉइंट पर गाड़ी की लूट के मामले में आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। उनकी टीम को पता चला था कि टाटा नेक्सा गाड़ी लूटी गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा एक्टिव होकर जांच पड़ताल की।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के द्वारा इन ड्राइव कैब की ऐप से ड्राइवर की गाड़ी बुक की गई थी और पुलिस ने उसे बुक किए गए नंबर की जांच पड़ताल की तो 18 की रात को एक मोबाइल स्नैच हुआ था। इस स्नैच किए हुए मोबाइल से आरोपियों ने कैब बुक की थी। उन्होंने कहा कि 4 आरोपियों ने गाड़ी की लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 घंटे के अंदर इस मामले में आरोपियों का पता लगाकर 2 आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब से गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे आरोपी को खिजराबाद से गिरफ्तार किया है।
वहीं चौथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी से टाटा नेक्सा गाड़ी और दो कंट्री मेड अवैध हथियार और 6 कारतूस बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से खिजराबाद से गिरफ्तार किए गए। आरोपी सतबीर 307 में वांटेड है और चौथे आरोपी आरोपी हमजा पर भी 307 में वांटेड है, उसकी तलाश की जारी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनके द्वारा हिमाचल के पोंटा साहिब में एक ऋषभ नाम के व्यक्ति की हत्या करनी थी। उसके चलते गाड़ी लूटी और लूट के बाद इस घटना को अंजाम दिया जा सके। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पुलिस रिमांड के दौरान और पूछताछ की जाएगी। चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि यह भी जांच की जाएगी कंट्री मेड अवैध हथियार कहां से लाए थे। पुलिस से बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गांजा पीने के आदी है। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में आरोपियों से पूछताछ सोनी बाकी है। इस मामले में कई और खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि आरोपी वांटेड अपराधी है और इन्होंने आगे जाकर हत्या को उसकी घटना को अंजाम देना था लेकिन पुलिस की चौकसी के चलते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
