लुधियानाः हरियाणा के IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर आज लुधियाना में दलित संगठन द्वारा जालंधर बाईपास के पास ट्रैफिक जाम कर दिया गया है। जालंधर बाईपास पर धरना प्रदर्शन किए जाने से लुधियाना से जालंधर की तरफ आने-जाने वाले लोग जाम में फंस गए। जालंधर से लुधियाना की तरफ आती रोड पर 2KM लंबा जाम लग गया है। इसके अलावा जालंधर-पानीपत हाईवे पर भी आवाजाही प्रभावित हो रही है।
प्रदर्शन में पहुंचे भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के नेता चौधरी यशपाल ने कहा कि इस चक्का जाम के दौरान एम्बुलेंस, स्कूल बसों समेत दूसरी सभी इमरजेंसी सेवाओं को नहीं रोका जाएगा। गौर हो कि IPS वाई पूरन कुमार के पोस्टमार्टम के लिए आज परिवार राजी हो गया है। जिसके चलते आज IPS वाई पूरन कुमार का पीजीआई में पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस दौरान पीजीआई में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि शाम 4 बजे IPS वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं जाम में फंसे फगवाड़ा के इकबाल सिंह ढिल्लो ने बताया कि उनकी मां बीमार रहती है। वह नियमित रूप से चेकिंग के लिए लुधियाना DMC आते हैं। आज भी सुबह फगवाड़ा से निकले और लुधियाना जालंधर बाईपास चौक के नजदीक पहुंचे तो वहां पर चक्का जाम की वजह से ट्रैफिक में फंस गए। पता नहीं यह जाम कब खोलेंगे पुलिस को चाहिए कि ट्रैफिक को तुरंत खुलवाएं। दलित संगठनों के चौक पर जाम के बाद हालात बिगड़ने लगे हैं। इसे देखते हुए पुलिस ट्रैफिक को सर्विस लेन से ही जालंधर-पानीपत नेशनल हाईवे पर डायवर्ट कर रही है।