ऊना/सुशील पंडित: “विद्यार्थी समाज सेवा सभा” द्वारा आयोजित डांस रियलिटी शो डांस के सुपरस्टार सीजन-5 का 29वां ओपन ऑडीशन आज आशीर्वाद होटल, बंगाणा में संपन्न हुआ। इस ऑडीशन में 25 से 30 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से 4 प्रतिभागियों को क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित किया गया, जबकि 2 बच्चों को वेटिंग लिस्ट में स्थान मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेना में कार्यरत रणवीर कुमार, हटली पंचायत के पूर्व उपप्रधान सुशील कुमार (रिंकू), तथा समाजसेवी जोगिंदर देव आर्य उपस्थित रहे। ऑडीशन में शामिल बच्चों ने हिप-हॉप, बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर शानदार प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल और दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी ऊर्जा और प्रतिभा ने मंच को जीवंत कर दिया।
इस मौके पर रणवीर कुमार ने कहा, “बच्चों की प्रतिभा देखकर यह स्पष्ट है कि वे ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास होता है और वे नशे जैसी बुराईयों से भी दूर रहते हैं। डांस एक बेहतरीन थेरेपी है, जिससे तनाव और अवसाद जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है।” चयनित प्रतिभागी (क्वार्टर फाइनल के लिए):शिवांशि (0982)सुष्मिता (0983)दिवांशि (0984)कृतिका (0986)
वेटिंग लिस्ट:
रिशव (0985)योगिता (0987)
सभी प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मोमेंटो भी भेंट किया गया और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी गई, वहीं अन्य बच्चों को अगली बार मेहनत कर दोबारा मौका पाने की सलाह दी गई।
ज्ञात हो कि अब तक इस सीजन के 29 ऑडीशन हो चुके हैं, जिनमें 2700 से अधिक बच्चे भाग ले चुके हैं और 380 बच्चे क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं।
डांस के सुपरस्टार सीजन-5 का 30वां ऑडीशन आगामी दिनों में वेदांता इंटरनेशनल स्कूल, चंदपुर में आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय युवाओं के साथ-साथ आसपास के स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी भाग ले सकते हैं।