ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना टाहलीवाल के अंतर्गत आते गोंदपुर जयचंद में पिकअप सवार दो युवकों को 28.32 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक राजमल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना टाहलीवाल पर आधारित पुलिस टीम ने एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी के नेतृत्व में गश्त करते हुए चैक पोस्ट गोन्दपुर जयचन्द के पास मेहंदवानी- गढशंकर, पंजाव की तरफ से आई एक गाड़ी पिकअप संख्या (एचपी 80 वी-1092)को जांच के लिए रोका। जिसमें तीन लोग सवार थे। शक के आधार पर पिक अप गाड़ी की चैकिंग के दौरान 28.32 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुआ। तो आरोपित व्यक्तियों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपितों की पहचान सन्दीप कुमार पुत्र अमृत लाल व शिव शर्मा पुत्र ओंकार शर्मा निवासी गांव व डा0 गौंदपुर जयचन्द, तह0 हरोली, जिला ऊना व विक्की पुत्र राधे शाम निवासी लक्ष्मी विहार, चन्द ऐवन्यु, नजदीक मीर शाह दरगाह, बटाला रोड़ अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि आरोपित व्यक्तियों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना टाहलीवाल में मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है।