फिरोजपुर: शहर में बसंत से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाइनीज डोर, नशीली गोलियां और भारी जखीरा बरामद किया है। इस मामले में एक मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ दो अलग-अलग मामले भी दर्ज किए गए हैं। थाना सिटी की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर भी छापेमारी की है।
इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में नशीली गोलियां और चाइनीज डोर बरामद की है। उन्हें सूचना मिली थी कि फिरोजपुर की कृष्णा नगरी गली में स्थित एक रिहायशी इलाके में बंद पड़े मकान में एक मेडिकल फर्म के द्वारा अवैध रुप से पैराग्लैबिन्स कैप्सूल टेपानटेंडोल गोलियां, चाइनीज डोर और अन्य दवाईयां रखी गई हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 270 गट्टू, चाइनीज डोर, एक कार, 1,10,600 पैराग्लैबिन्स कैप्सूल, 1,26,730 टेपानटेंडोल गोलियों समेत अन्य अवैध दवाईयां बरामद की है। इस दौरान एक अन्य सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला बाविया में गली के अंदर बने एक गोदाम में भी छापेमारी की।
इस दौरान उन्होंने 1,76,000 पैराग्लैबिन्स कैप्सूल और 92,200 टेपानटेंडोल गोलियां अवैध तौर पर बरामद की है। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।