ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राएं नैशनल कल्चरल जंबूरी एक्टीविटीज जो कि 4-01-2023 से-10-01-2023 तक राजस्थान के जिला पाली रोहत के लिए स्काउट एवं गाइड की ए एस ओ सी मैडम मीना कुमारी तथा जिला प्रशिक्षण आयुक्त निर्मल शर्मा व जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को टीम रवाना हो रही है।
इस कल्चरल जंबूरी एक्टीविटीज के लिए जिला ऊना की तरफ़ से अलग अलग स्कूलों की 13 छात्र तथा 13 होनहार छात्राओं का चयन हुआ है। यह कार्यक्रम 04-01–2023—से-10-01-2023 तक चलेगा।इस नैशनल कल्चरल जंबूरी एक्टीविटीज में हर दिन हिमाचल प्रदेश के बच्चों द्वारा अलग अलग एक्टीविटीज द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति पेश की जाएगी। इस मौके पर इन सभी स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं को ऊना के रेलवे स्टेशन पर जिला ऊना के जिला प्रशिक्षण आयुक्त अमन देव ने हरी झंड़ी देकर रवाना किया।
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकोली, तलाई, सूरी, रैंसरी, गर्ल स्कूल उना, ब्वाय स्कूल उना, धर्मशाला मंहता,गिंडपुर मलान,ललडी,सरोली, सहित सभी स्काउट एवं गाइड के परिवार सदस्य भी मौजूद रहे। बहीं पर जिला ऊना उच्च शिक्षा विभाग उपनिदेशक जनक सिंह ने इन सभी स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं को राजस्थान में होने वाली नैशनल कल्चरल जंबूरी एक्टीविटीज में बढ़िया प्रर्दशन करने का आह्वान किया तथा सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।