कैनेबराः आज के समय में लोग पैसे कमाने में इतने व्यस्थ हो गए हैं कि वह रिश्तों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं जिसके चलते लोग अकेले पड़ते जा रहे हैं। इसी चीज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की 24 साला रूबी जेड ने एक नया तरीका अपनाया जिससे वह पैसा भी कमा सके और लोगों के अकेलेपन को भी दूर कर सके। दरअसल, रूबी ‘प्रोफेशनल गर्लफ्रेंड’ बनी हैं। वह पैसे लेकर लड़कों के साथ डेट पर जाती हैं और उनसे बात करके उनके खाली समय को बढ़िया बनाती हैं। अब तक वह इस काम से लाखों रुपये कमा चुकी हैं और इसी वजह से वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।

रूबी का कहना है कि उनके क्लाइंट्स को सिर्फ एक अच्छे साथी की जरूरत होती है। वो चाहते हैं कि कोई हो जिससे वो बातें कर सकें, फिल्म देख सकें या किसी फंक्शन में पार्टनर बनकर साथ जा सकें। उनके काम में किसी तरह का शारीरिक संबंध नहीं होता, लेकिन हाथ पकड़ना या हल्का टच करना आम बात है। रूबी इस काम को सम्मान और ईमानदारी के साथ करती हैं और इसे अपना करियर मानती हैं।
रूबी टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव हैं, वहां उनके 25,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। वो अपने प्रोफेशनल डेटिंग के अनुभवों को शेयर करती हैं और कई बार उनके वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं। हाल ही में रूबी सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें एक महिला क्लाइंट से प्यार हो गया है। शुरुआत में वो भी एक ‘पेड डेट’ थी, लेकिन जैसे ही रूबी ने उस महिला से समय बिताया, उन्हें महसूस हुआ कि अब वो उससे पैसे नहीं ले सकतीं। यही नहीं अब दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपने-अपने काम को जारी रखते हुए, एक ईमानदार और खुले रिश्ते में हैं।