ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत आती पंचायत पलाहटा के गांव गहरा की 23 वर्षीय विवाहिता घर से सोने की चैन, बालियां, अंगूठी, पायल एवं 25 हजार की नकदी लेकर लापता हो गई है। हालांकि उक्त महिला के दो बच्चे जिनमें एक दो वर्ष और एक चार माह का है उन्हें भी वह घर पर ही छोड़ गई है। इस संबंध में परिजनों ने थाना बंगाणा मामला दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला के पति चमन लाल पुत्र महिंद्र सिंह गांव गैहरा ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उनकी शादी कुमारी नीरज शिलाई जिला सिरमौर के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। घर पर पूर्ण विश्वास से 4 वर्ष मेरी पत्नी ने बिताए लेकिन बीरवार को सुबह दस बजे अपने घर वालों से कुमारी नीरज यह कहकर निकली कि मैंने स्वास्थ्य केंद्र से दवाई लेनी है। लेकिन उक्त महिला जब दोपहर तक वापस नहीं लौटी तो हमने स्वास्थ्य केंद्र व अन्य स्थानों पर सम्पर्क किया।
परंतु संभावित जगहों पर तलाशने के बाद भी नीरज का कहीं पता नहीं चला। नीरज के मायके शिलाई भी सम्पर्क किया लेकिन कुमारी नीरज वहां भी नहीं पहुंची। जब कमरे के अलमीरा में रखा सामान देखा तो 25 हजार नकद, सोने की चैन, अंगूठी, पायल एवं उसके अपने गहने अलमीरा में नहीं थे। इसके बाद परिजनों ने थाना बंगाणा में कुमारी नीरज के गुमशुदा की प्राथमिकी भी दर्ज करवा दी है। चमन लाल ने कहा कि मै गांवों में कुक का काम करता हूँ। मेरे माता पिता बुजुर्ग हैं व मेरे दो बच्चे है। बड़ा दो वर्ष ओर छोटा 4 माह का है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना बंगाणा के प्रभारी बाबू राम मंडयाल ने बताया कि कुमारी नीरज के पति चमन लाल ने कुमारी नीरज की गुमशुदी की शिकायत दर्ज करवाई है। मामला क्या है इसका जांच के बाद पता चलेगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।